पॉर्न देखने के मामले में भारत चौथे स्थान पर पहुंचा-रिपोर्ट
अर्थन्यूज नेटवर्क
हमारे देश में पॉर्न फिल्में देखना भले ही गलत समझा जाए, मगर पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पॉर्न फिल्में दिखने में भारत का चौथा स्थान है। हाल ही में पॉर्नहब ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें पहला नम्बर अमेरिका का है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्रिटेन तथा तीसरे स्थान पर कनाड़ा है। इसमें चौथा स्थान भारत है। हालांकि विश्व रैंकिंग में २०१५ के मुकाबले २०१६ में भारत एक पायदान पीछे आया है।
साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय लोग सबसे अधिक सनी लियॉन को सर्च करते है। वहीं इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि भारतीय सबसे ज्यादा स्मार्टफोन पर पॉर्न फिल्में देखते है। वहीं यह भी बात चौकाने वाली है कि पॉर्न फिल्में देखने में भारतीय महिलाएं भी पीछे नहीं है। इनमें 30 फीसदी भारतीय महिलाएं शामिल है, जो इस देखने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है।
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यूजर को देसी पॉर्न देखना सबसे ज्यादा पसंद है। इसके तहत सबसे ज्यादा ‘इंडियनÓ सर्च करते है। साथ ही भारतीय द्वारा ‘इंडियन आंटी विद यंगÓ भी खूब सर्च किया जाता है। इसी सिलसिले में लेसबियन पॉर्न भी काफी देखा जाता है।