वीडियो – सड़क दुर्घटना में ब्रह्मामंदिर पुष्कर के महंत की मौत
अर्थन्यूज नेटवर्क. अजमेर
ब्रह्मा मंदिर पुष्कर के महंत सोमपुरी की बुधवार को जयपुर से अजमेर आते वक्त सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दूदू क्षेत्र के पड़ासोली गांव के निकट उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में महंत के साथ बैठी महिला हैडकांस्टेबल व कार चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
महंत सोमपुरी की मौत की खबर से पूरे पुष्कर में शोक की लहर छा गई है। मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। यह खबर सुनकर महंत के शिष्य व पुजारी शोकसंतप्त व स्तब्ध रह गए। मौत की सूचना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस हरकत में आ गई है ।
पुष्कर पुलिस ने महंत की गद्दी के कक्ष पर ताला जड़ दिया है ताकि महंताई दस्तूर को लेकर कोई विवाद न हो। इसके अलावा उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। करीब 3 साल पहले उनके गुरु लहर पुरी के देवलोक गमन के बाद सोमपुरी ब्रह्मा मंदिर के महंत की गद्दी पर बैठे थे।
पद को लेकर पहले हुआ था विवाद
महंत की गद्दी को लेकर विवाद भी हुआ था। अजमेर के स्वामी ज्योतिष आनंद ने भी पदवी को लेकर अपना दावा किया था। इस दौरान काफी पुलिस बल तैनात किया गया था। आखिरकार देवस्थान विभाग के न्यायालय ने सोमपुरी को ही ब्रह्मा मंदिर का विधिवत महंत घोषित किया था।