युवक से कुकर्म के बाद पीट-पीटकर हत्या
भीलवाड़ा @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले के जहाजपुरा क्षेत्र के बोराणी गांव में एक युवक की आठ दिन पहले हत्या के मामले के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। इस युवक को तीन जनों ने शराब पिलाकर कुकर्म किया था। इसके बाद इसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार गत 1जनवरी को युवक अपने घर से खेत की ओर से जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बिन्नी गांव के निकट लक्ष्मीपुरा निवासी देवराज मीणा, खेमराज मीणा व दिनेश मीणा ने उसका रास्ता रोककर उसे जबरन शराब पिलाई। तीनों की इस युवक से पुरानी रंजिश थी। ऐसे में तीनों ने उससे कुकर्म किया। बाद में उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीरावस्था में उसे देवली के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर किया गया। जहां इलाज के दौरान 5 जनवरी को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। रविवार को तीनों को गांव में ही स्थित एक खेत में बनी टपरी पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।