जालोर : सीबीआई ने किया बैंक मैनेजर को गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की बागोड़ा शाखा के सहायक प्रबंधक धन्नाराम चौधरी को सीबीआई ने बुधवार को पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि एक बैंक उपभोक्ता से उसके खाते से 24 हजार रुपए निकालने के एवज में ली गई थी।

 
जानकारी के अनुसार भूण्डवा निवासी हरिसिंह राजपूत का स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की बागोड़ा शाखा में बचत खाता है। वह बुधवार को अपने खाते से रुपए निकालने के लिए बैंक पहुंचा। इस दौरान बैंक के सहायक प्रबंधक धन्नाराम चौधरी ने २४ हजार रुपए निकलवाने के एवज में पांच रुपए की मांग की। इस दौरान हरिसिंह ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। जिस पर सीबीआई जोधपुर की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिस पर सीबीआई ने हरिसिंह को सहायक प्रबंधक के पास भेजा। हरिसिंह ने सहायक प्रबंधक को पांच सौ रुपए थमाते ही इशारा दिया। जिस पर सीबीआई अधिकारियों ने दबिश देकर धन्नाराम चौधरी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

टीम ने सहायक प्रबंधक से यह राशि बरामद की। देर रात तक सीबीआई की कार्रवाई चलती रही। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके मकान की तलाशी भी ली गई। गुरुवार को आरोपित सहायक प्रबंधक को जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सहायक प्रबंधक धन्नाराम चौधरी मूल रूप से बाड़मेर जिले के सिणधरी का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.907 seconds. Stats plugin by www.blog.ca