आतंकवादी घुसे जोधपुर की होटल में, विदेशी पर्यटकों को बनाया बंधक, जानिए पूरा सच…

जोधपुर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


शहर के पांच बत्ती चौराहे पर स्थित एक होटल में बुधवार दोपहर काफी गहमा गहमी का माहौल था। अासपास के लोग दहशत में थे। आतंकवादियों ने हमला में हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने कुछ विदेशी सैलानियों को बंधक भी बना लिया। सूचना पर कुछ ही पलों में सेना व पुलिस के जवानों ने घेरा डालकर आतंकवादियों को दबोच लिया। भारतीय सैनिक कार्रवाई के दौरान भारत माता के जयघोष के साथ होटल में दाखिल हुए और आतंकवादियों को पकड़ लिया। इधर, कुछ ही देर में खबर पूरे शहर में फैल गई और लोग सहम से गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी जमकर यह बात वायरल हो गई। लोग मामले पूरी जानकारी पाने के लिए अपने परिचितों व रिश्तेदारों को फोन लगाते रहे। लेकिन शाम तक इसके मॉक ड्रिल होने का पता चला। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी।

ऐसे चला घटनाक्रम 

बुधवार शाम करीब 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को होटल में आतंकवादी हमले की सूचना मिली। आतंकवादी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए होटल में दाखिल हुए। अासपास के इलाके में काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। इससे होटल में रुके लोगों में दहशत फैल गई। होटल के कर्मचारी व स्टाफ सहम गए। आतंकवादियों ने विदेशी सैलानियों को बंधक बना लिया था। गोलियों की आवाज सुनकर होटल से लोग बाहर दौड़ पड़ी। वहीं होटल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर माजरा क्या है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस व सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सेना के कमांडो भी मौके पर आ गए। शहर सहित संभागभर में कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर आतंकवादी हमले की खबर वायरल हो गई। बाद में इसके मॉक ड्रिल होने की पुष्टि होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.587 seconds. Stats plugin by www.blog.ca