नोटबंदी : बंटी और बबली से रहे सावधान, देखे वीडियो परेश रावल ने और क्या कहा…
अर्थन्यूज नेटवर्क
देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 8 नवम्बर को 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी की घोषणा के बाद देश और विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रही है। काफी हद तक लोगों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले की सराहना की है।
वहीं इस बीच बॉलीवुड कलाकार परेश रावल ने भी वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि देश में नोटबंदी के बाद कुछ राजनीतिक पार्टिया ज्यादा ही परेशान हो रही है। उन्होंने बताया कि यह उनकी परेशानी जनता के लिए नहीं है बल्कि उनका करोड़ों का काला धन रातों रात कचरा बन गया है। एक परेशानी ये भी है कि जनता परेशान होने के बावजूद मोदी के साथ है। आम जनता मोदीजी के इस कदम का जान रही है, समझ रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ बन्टी और बबलियां बनकर उनको भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने जनता से ऐसे बन्टी और बबली से सावधान रहने की नसीहत भी दी है।
देखें वीडियो…