Video : आधी रात को बैंक में लोग, आप भी जानिए सच…
आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
देश में 500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद बैंकों व एटीएम पर रुपए निकालने व जमा करवाने वालों की भीड़ लगी है। करीब सप्ताहभर गुजरने के बाद लोगों की कतारें थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल यह है कि दिनभर कतार में लगने के बावजूद लोगों की बारी नहीं आ रही है। ऐसे में अब लोगों ने रात में ही बैंकों के आगे कतारें लगानी शुरू कर दी है। मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे आहोर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के आगे करीब सौ-डेढ़ लोगों की कतार लग चुकी थी। खास बात यह है कि इनमें कस्बे के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी शामिल थे। ये लोग अपने बिस्तर तक लेकर पहुंचे थे। रात के समय इन्होंने कतार में खड़े रहने के बजाय बिस्तर लगा रखे थे। वहीं कुछ लोग अलाव तापकर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं बैंक के कुछ लोग कर्मचारी लोगों को टोकन दे रहे थे। देखे वीडियो में लाइव नजारा और लोगों की परेशानी –