82% लोगों का नोटबंदी पर समर्थन-सर्वे रिपोर्ट
इनशॉर्ट्स और इप्सॉस द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 82 फीसद लोग 500 और 1000 के नोट वापस लेने का समर्थन कर रहे हैं। जनता की परेशानी के नाम पर विपक्ष भले ही नोट बंदी को राजनीतिक मुद्दा बना रहा है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे सही मान रहे हैं।
इनशॉर्ट्स और इप्सॉस के सर्वे के अनुसार 84 फीसद लोगों का मानना है कि सरकार काले धन पर रोक लगाने के लिए गंभीर है। नोट बंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के तत्काल बाद आठ और नौ नवंबर को यह सर्वे किया गया था। 2,69,393 लोगों ने एप के जरिये इस सर्वेक्षण में भाग लिया।
कडक़ चाय और कडक़ फैसला अमीरों को खराब लगता है
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मजाकिया अंदाज में अपने नोटबंदी के फैसले को कडक़ फैसला बताते हुए कहा था कि जब मैं छोटा था तो गरीब लोग मुझसे कहते थे कि मोदी जी जरा कडक़ चाय बनाना। मेरी कडक़ चाय गरीबों को पसंद आती है लेकिन अमीर का मुंह बन जाता है। पीएम ने कहा था मैंने अभी देखा कि लोगों गंगा में 500 और 1000 के नोट बहा रहे हैं। वहीं पहले लोग गंगा में सिक्के डालते थे। गंगा में पैसे बहाकर भी आपका पाप धुलने वाला नहीं है।