उद्धव ठाकरे बोले- पाकिस्तान पर हमला कर कब्जा करो
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइल के बावजूद पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो उस पर हमला कर कब्जा करो। वे गोवा में एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। ठाकरे ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। लेकिन पाकिस्तान ने इसके बाद सुधरने के बजाय तीस बार से ज्यादा फायरिंग कर चुका है। अगर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो भारत को उस पर हमला करके कब्जा कर लेना चाहिए। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक सेना की ओर से करने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए रक्षा मंत्री को श्रेय नहीं लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वे केवल पाकिस्तान की हरकतों व गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें। देश व अन्य राज्यों वे ध्यान रख लेंगे।
प्रधानमंत्री को बधाई
इधर, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सर्जिकल स्ट्राइल के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना व प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। सेना की इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार को यही नहीं रुकना चाहिए। बल्कि सांप को अधमरा छोडऩे की बजाय उसका पूरी तरह खात्मा करना चाहिए।