ट्रेलर से कुचलकर समाचार पत्र हॉकर की मौत
सांचौर. शहर के चार रास्ते पर सोमवार अपराह्न तीन बजे एक समाचार पत्र हॉकर की ट्रेलर से कुचलने से मौत हो गई। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार सांचौर निवासी नरेश कुमार जीनगर (३०) चार रास्ते पर अखबार बेचने का काम करता है। सोमवार को अपराह्न तीन बजे वह टे्रलर वाले को अखबार बेचने के लिए आ रहा था। इस दौरान वह टे्रलर के पहिये के नीचे आ गया। हादसे में युवक का सिर फट कर बिखर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रेलर को जब्त कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।