जालोर : वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आगाज, 275 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
जालोर. शहर में रविवार को स्टेडियम स्थित बहुउद्देश्य हॉल में राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। कार्यक्रम में लेटा महंत रणछोड़ भारती का सान्निध्य रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि जिले में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हुआ है। यह बड़ी ही खुशी की बात है। इस तरह के आयोजन होने से जिले के युवाओं में इस तरह की प्रतियोगिताओं के प्रति रुझान बढ़ेगा। वहीं जालोर जिला हैण्डबॉल संघ अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं का जिले में आयोजन को सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का जालोर में आयोजन करवाने को लेकर वे प्रयास किए जाएंगे। वेट लिफ्टिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष राज महावीरसिंह ने वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के बारे में बेसिक जानकारी दी। जालोर जिला वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र राजपुरोहित ने अतिथियों और आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली ने प्रतियोगिता के सफल होने की कामना की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के नाते नरेश आर्य व अधिवक्ता तरुण सोलंकी मौजूद रहे। इस मौके जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला, सचिव प्रवीण सोलंकी, बाबूलाल कुम्हार, शकील परवेज, कानाराम परमार, मुकेश सोलंकी, मानसिंह सिसोदिया, केशरसिंह राजपुरोहित, जगदीश आर्य, अर्जुनसिंह सिंधल, मुनीराजसिंह, प्रवीणसिंह राजपुरोहित, फुलाराम आर्य, ओमप्रकाश आर्य समेत अन्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से लगभग 225 बालक व 50 बालिकाएं भाग लेंगी।