सांसद पटेल कल भीनमाल में
रानीवाड़ा. आपणो सांसद-आपणे गांव कार्यक्रम के तहत जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल शनिवार को भीनमाल उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थानीय लोगों से रूबरू होकर सुनवाई करेंगे। सांसद देवजी पटेल 15 अक्टूबर को को सुबह दस बजे नरता, साढ़े ग्यारह बजे बोरटा, दोपहर एक बजे भागल सेफ्टा, तीन बजे दासपां एवं शाम साढ़े चार बजे कोरा ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों से रूबरू होकर समस्याओं की सुनवाई करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत में विकास के संबंध में चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित उपखंड स्तर के विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।