फ्लोरिडा में तूफान को लेकर इमरजेंसी, हैती में भारी तबाही
कैरेबियन सागर के करीब दस वर्षों का सबसे ताकतवार समुद्री तूफान मैथ्यू ने हैती को अपनी चपेट में ले लिया है। इस तूफान से अब तक करीब 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई बेघर हो गए है। हैती में इस तूफान के कारण राष्ट्रपति चुनाव स्थगित हो गया है। सूत्रों के अनुसार यह तूफान अब बहामास और फ्लोरिडा के पूर्वी तट की ओर मुड़ गया है। यह तूफान मंगलवार को क्यूबा और हैती के तट से टकराया।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में 7 आतंकी मारे गए, सीमा से सटे राज्यों के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी
मैथ्यू तूफान को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने फ्लोरिडा में गुरुवार को आपातकाल की घोषणा कर दी है। तूफान की वजह से अमेरिका में सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है। फ्लोरिडा के गवर्नर ने लोगों को चेतावनी दी है कि यह तूफान सीधे तट से टकरा सकता है जो खतरनाक साबित हो सकता है। तीनों ही प्रांतों में सडक़ें पानी में डूब गयी हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार हैती में तूफान की चपेट में आकर करीब 261 लोगों की मौत हो गयी है और हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। फ्लोरिडा, जार्जिया तथा दक्षिणी कैरोलिना ने विस्थापितों के लिये शिविर खोल दिये हैं और इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जब सवारियों से भरी बस जवाई नदी में पलट गई, तब ऐसे निकाला बाहर, देखे वीडियो…