चाइनीज सामान के खिलाफ मुहिम, 1800 युवाओं ने भरे शपथ पत्र
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
चाइनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम जालोर जिले में असर दिखाने लगी है। इसी का नतीजा है कि बीते तीन दिन में युवाओं ने 1800 ने शपथ पत्र भरकर चायनीज सामान का उपयोग नहीं करने की इस मुहिम में भाग लिया है। दीपावली तक इस मुहिम के तहत 10 हजार युवाओं से शपथ पत्र भरवाए जाएंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुकेश राजपुरोहित ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को शह दी जा रही है। जबकि चीन की ओर से पाकिस्तान को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शह दी जा रही है। ऐसे में चीन को आर्थिक तौर पर सम्बल देने के बजाय वहां से आने वाले सामान की खरीदारी व उपयोग बंद करना देश हित में है। ताकि भारत से निकला हुआ धन प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद में मददगार साबित ना हो। इसको लेकर संगठन की ओर से चाइनीज सामान के बहिष्कार को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिलेभर में 10 हजार शपथ पत्र भरवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत शुक्रवार केा सायला कस्बे में सायला महाविद्यालय में एबीवीपी के जालोर-पाली संगठन मंत्री उपमन्युसिंह ने विद्यार्थियों से चाइनीज सामान का बहिष्कार कर राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शपथ पत्र भी भरे। गौरतलब है कि अभियान की शुरुआत तीन दिन पहले राजकीय महाविद्यालय जालोर से की गई थी। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय आहोर, आईटीआई जालोर, रीवेल्यूशन क्लोसस जालोर व सायला महाविद्यालय में विद्यार्थियों से शपथ पत्र भरवाए जा चुके हैं। अब तक 1800 विद्यार्थियों ने इस अभियान से सहमति जताते हुए शपथ पत्र भरे हैं। वहीं एबीवीपी की ओर से दीपावली तक जालोर में 3500, भीनमाल में 2000, सांचौर में 2000, रानीवाड़ा में 1000, आहोर में 1000, सायला में 500 शपथ पत्र भरवाने का लक्ष्य है।