बाइक और साइकिल की भिड़ंत, दो युवक घायल
आहोर. कस्बे के जालोर रोड पर स्थित बाबा रामदेव ढाबा के समीप बुधवार शाम मोटरसाइकिल व साइकिल की भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए। जिन्हें आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गोदन निवासी मंगलाराम देवासी पुत्र ओबाराम मोटरसाइकिल लेकर आहोर से गोदन जा रहा था। इस दौरान आईपुरा निवासी बाबूलाल पुत्र मसराराम मीणा साइकिल लेकर रास्ता पार कर रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी शंकरसिंह मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, दोनों की हालत खतरे से बाहर है।