देवासी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
रोहट. देवासी युवा संस्थान राजस्थान की ओर से पाली के रायकों की ढाणी में दूसरा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 150 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवस्थान व गौपालक मंत्री ओटाराम देवासी थे, जबकि अध्यक्ष पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते गोरधन देवासी करमावास, आखिल भारतीय राईका समाज प्रदेशाध्यक्ष जगदीश खारावेरा, रेबारी समाज संस्थान हरिद्वार के अध्यक्ष खेमराज देवासी, आरक्षण समिति के अध्यक्ष मेहराराम बाड़मेर मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में संत शिरोमणी तीर्थगिरी महाराज, व जेतेश्वर धाम सिणधरी के गादीपति पारसराम महाराज का सान्निध्य रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौपालन मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति बगैर शिक्षा के संभाव नहीं है। इसलिए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा। पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि समाज विकास के लिए द्वेषता भूलाकर एकजुटता से कार्य करना होगा। तभी समाज इस क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर सकेगा। संगठन के प्रदेश प्रचार प्रमुख जोताराम देवासी राणा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के 150 प्रतिभाशाली छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान युवााअें ने समाज में नशामुक्ति के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में संभाग के कई जिलों से जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने शिरकत की।