बेमौसम बारिश से किसान चिंतित, इधर जवाई नदी में बढ़ा पानी
जालोर. मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद बीते दो दिन से घटाटोप बादलों ने भूमिपुत्रों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार रात जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश से बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। इससे किसानों को फसलों में खराबे की आशंका सताने लगी है।
गौरतलब है कि रविवार रात अचानक आसमान में बादल छाने के साथ ही देर शाम तक जिले में कई जगह बारिश शुरू हुई। जिले के बागरा, मांडोली व उम्मेदपुर सहित कई गांवों में तेज बारिश से गलियों में पानी का बहाव हुआ। वहीं जिले के अधिकांश हिस्से में बूंदाबांदी के समाचार है। इधर, पाली जिले में भी कई जगह तेज से मध्यम बारिश हुई। सोमवार को सुबह से ही आसमान में घटाटोप बादल छाए रहे। वहीं बिजली की कड़कड़ाहट व बादलों की गर्जना के साथ ही दोपहर के बाद बारिश का मौसम बना रहा। सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे आहोर में बारिश शुरू हुई। वहीं आसपास के कुछ और गांवों में भी बारिश शुरू होने के समाचार है। इससे किसान चिंतित नजर आए। जानकारों की मानें तो अगर अब दो-तीन दिन बारिश का दौर बना रहता है तो जिले में तीस-चालीस फीसदी तक फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा।
जवाई नदी में बढ़ा पानी
रविवार को सुमेरपुर-शिवगंज के अलावा जवाई नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास स्थित गांवों में बारिश के बाद सोमवार सुबह जवाई नदी में पानी में इजाफा हुआ। शाम तक भैंसवाड़ा रपट पर पानी बढऩे के बाद क्षतिग्रस्त रोड के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं छीपरवाड़ा व सांकरना के समीप जवाई नदी के पानी में बढ़ोतरी देखी गई। इधर, सोमवार शाम नाणा, बेड़ा व जवाई बांध क्षेत्र के आसपास स्थित मगरा क्षेत्र में बारिश के बाद जवाई बांध में आंशिक रूप से पानी बढऩे की संभावना है। हालांकि सोमवार सुबह तक जवाई बांध मे 61.20 फीट गेज बना हुआ था। जबकि गेट नम्बर दो को छह इंच तक खुलाकर 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।