जालोर में चाइनीज सामान के खिलाफ इस संगठन ने शुरू की मुहिम, जानिए आप भी…
जालोर. पाकिस्तान को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले चीन के सामान की भारत में खरीददारी बंद करने पर देशभर में चर्चा छीड़ी हुई है। इस बीच, जालोर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चाइनीज सामान की खरीददारी बंद करने को लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत एबीवीपी लोगों से शपथ पत्र भरवाएगी। एबीवीपी जिला संयोजक मुकेश राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्र हित में जालोर जिले में 10000 शपथ पत्र भरवाए जाएंगे। इसके तहत सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर से अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान युवाओं से शपथ पत्र भरवाए गए। उन्होंने बताया कि इस दीपावली पर कोई भी चाइनीज़ सामान नहीं खरीदने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। चाहे वह सामान भारतीय सामान की तुलना में कितना ही सस्ता क्यों न हो। क्योंकि वर्तमान में चीन की ओर से पाकिस्तान को सहयोग किया जा रहा है। लिहाजा, चीन में देशवासियों का एक रुपया भी नहीं जाना चाहिए। इसके लिए हर व्यक्ति को परिवार व मित्रों के साथ इसके लिए पहल करनी होगी।
China ka mal band karo
Reply