भीनमाल : दो बोलरो की भिड़ंत, एक की मौत, चार गंभीर घायल
भीनमाल. भीनमाल-जालोर रोड पर देलवाड़ा फांटा के आगे भरूड़ी नदी पुलिया के पास रविवार शाम दो बोलेरो की भिड़ंत में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए। जिसमें से दो गंभीर घायलों को गुजरात रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम भीनमाल से जालोर की तरफ बोलेरो जा रही थी। इस दौरान देलवाड़ा फांटा के समीप तवाब से आ रही बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे तवाब निवासी वागाराम चौधरी (70) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार जने घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को भीनमाल के निजी चिकित्सालय भर्ती करवाया। जहां से गंभीर रूप से घायल दो जनों को गुजरात रैफर किया गया। वहीं मृतक का शव सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
Nice fastest news
Reply