जवाई नदी में चलता रहेगा पानी, जानिए इतने दिन और इतना चलेगा पानी

जालोर. जवाई नदी में पानी बंद होने की अटकलों पर आखिर विराम लग गया। फिलहाल, अगले दस दिन तक नदी में पानी की आवक यथावत रहेगी। जल संसाधन विभाग की सलाहकार समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता शंकरलाल परमार ने बताया कि सेई बांध से पानी की आवक जारी है। वहीं जवाई बांध का गेज 61.20 फीट रहने के साथ 7314 एमसीएफटी जल उपलब्धता बनी हुई है। इसके मद्देनजर अगले दस दिन तक गेट नम्बर दो को आधा फीट खुला रखा जाएगा। जिससे 485 क्यूसेक पानी की निकासी जारी रहेगी। ऐसे में अब की बार करीब डेढ़ माह तक जवाई नदी में पानी का बहाव रहेगा। बीते एक सप्ताह से पानी की निकासी 485 क्यूसेक जारी है। गौरतलब है कि जवाई नदी में 27 अगस्त को सबसे पहले 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जबकि सबसे ज्यादा पानी की निकासी साढ़े पांच हजार क्यूसेक तक की गई थी। संभवत: नवरात्रा पूर्ण होने के बाद नहरों में पानी देना शुरू करेंगे। तब नदी में पानी की निकासी बंद की जाएगी।

कुओं को मिला जीवनदान

डार्क जोन में शुमार जालोर जिले का भूजल स्तर काफी गहराई तक पहुंच चुका था। इससे पानी की गुणवत्ता काफी खराब हो गई थी। हाल यह था कि सरकारी नलकूप भी जवाब देने लगे थे। इस बार अच्छी बारिश से जवाई नदी में दस साल बाद पानी छोड़ा गया। जिससे नदी के बहाव क्षेत्र के निकट स्थित खासकर जिले के आहोर व जालोर उपखंड के कुओं के जलस्तर में वृद्धि हुई है। हालांकि सायला क्षेत्र में नदी के आंतरिक बहाव से जलस्तर पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन यह अपेक्षाकृत कम होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.022 seconds. Stats plugin by www.blog.ca