भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन ने यहां रोका पानी

नई दिल्ली. उड़ी का बदला लेने के बाद जिस बात का डर था आखिर चीन ने बता दिया। चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक दिया। यहां पर चीन एक हाइड्रो प्रोजेक्ट चला रहा है। एक न्यूज एजेंसी ने प्रोजेक्ट के एडमिनिस्ट्रेशन ब्यूरो के हेड झांग युनबाओ के हवाले से यह दावा किया है। इसके मुताबिक, तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग जांगबू कहा जाता है। चीन ने इसकी सहायक नदी शियाबुकु का पानी रोका है। चीन के इस कदम से भारत समेत कई देशों में ब्रह्मपुत्र के पानी का बहाव प्रभावित हो सकता है।

arthadvt

यह भी हो सकता है कारण

भारत उड़ी आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिंधु जल समझौते का रिव्यू किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह चीन से कहकर ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रुकवा सकता है। चीन के इस कदम को भारत पर दबाव बनाना माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.609 seconds. Stats plugin by www.blog.ca