भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन ने यहां रोका पानी
नई दिल्ली. उड़ी का बदला लेने के बाद जिस बात का डर था आखिर चीन ने बता दिया। चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक दिया। यहां पर चीन एक हाइड्रो प्रोजेक्ट चला रहा है। एक न्यूज एजेंसी ने प्रोजेक्ट के एडमिनिस्ट्रेशन ब्यूरो के हेड झांग युनबाओ के हवाले से यह दावा किया है। इसके मुताबिक, तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग जांगबू कहा जाता है। चीन ने इसकी सहायक नदी शियाबुकु का पानी रोका है। चीन के इस कदम से भारत समेत कई देशों में ब्रह्मपुत्र के पानी का बहाव प्रभावित हो सकता है।
यह भी हो सकता है कारण
भारत उड़ी आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिंधु जल समझौते का रिव्यू किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह चीन से कहकर ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रुकवा सकता है। चीन के इस कदम को भारत पर दबाव बनाना माना जा रहा है।