अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह में शरीक होंगे आयुक्त पुरोहित
जालोर. अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के सीनियर सिटीजन पार्क में शाम साढ़े चार बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित शरीक होंगे।
जालोर विकास समिति की ओर से संचालित सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय के मानद् प्रबंधक एवं कार्यक्रम संयोजक ऋषिकुमार दवे ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस 1 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे मनाया जाएगा। जिसमें राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित मुख्य अतिथि के नाते मौजूद रहेंगे। वहीं समारोह कके अध्यक्ष जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली होंगे। जबकि स्वागताध्यक्ष जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर होंगे। विशिष्ट अतिथि के नाते पूर्व राज्य मंत्री जोगेश्वर गर्ग, अधिवक्ता भंवरलाल चौपड़ा, मधुसूदन व्यास, सेवानिवृत्त तहसीलदार लियाकत अली व सुखराम चौधरी मौजूद रहेंगे।