मॉडल से बुना विकास का बाना, मिली सराहना

प्रकाश राठौड़ @ मालवाड़ा


पर्यावरण का संदेश देते आदर्श शहर, देश का ग्राम्य जीवन, प्रौद्योगिकी व विज्ञान में आगे बढ़ता भारत। कमोबेश ऐसे ही मॉडल जिला स्तरीय विज्ञान मेले में विद्यार्थियों की ओर से प्रदर्शित किए जा रहे हैं। मालवाड़ा के उमाजी ओखाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में विद्यार्थी उम्दा मॉडलों का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जनसंख्या शिक्षा, विद्यार्थी प्रादर्श, सेमीनार, क्वीज, पोस्टर, वाद-विवाद एवं रोल प्ले आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी उत्सुकता दिखा रहे हैं। प्रदर्शनी में मॉडल की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी दर्शकों को इसका महत्व भी समझा रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल, मण्डल मंत्री मोहनलाल मोदी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री प्रताप पुरोहित, भाजयुमो महामंत्री प्रकाश मेघवाल व खण्ड साक्षरता समन्वयक मुकेष जोशी सहित कई गणमान्य लोगों ने मेला प्रतियोगिता का अवलोकन कर विद्यार्थियों से विभिन्न आकृतियां व शिक्षाप्रद मॉडलों की जानकारी विस्तार से ली। प्रधानाचार्य बनवारीलाल मीणा ने अतिथियों को प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए उन्नति विकास के फायदे बताए। इसके अलावा मेले में रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार दोपहर एक बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक नारायणसिंह देवल होंगे, जबकि अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के नाते अमरसिंह देवल एवं भामाशाह मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.582 seconds. Stats plugin by www.blog.ca