सांचौर : बिजली दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
सांचौर. राज्य सरकार की ओर से बिजली दरों में बढ़ोतरी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांचौर व चितलवाना के तत्वावधान में सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में बुधवार सुबह 10 बजे उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक सुखराम विश्नोई ने बताया कि वसुंधरा राजे सरकार ने हाल में 12% बिजली के दाम बढ़ा कर पूरे प्रदेशवासियों की कमर महंगाई से कमर तोड़ दी है। गरीब व बीपीएल परिवारों को एक और झटका देते हुए गहलोत सरकार के समय 13.60 रुपए प्रति किलो मिलने वाली सस्ती चीनी के भाव बढ़ा कर 20 रुपए कर दिए।महंगाई कम करने के वादे पर बनी सरकार हर रोज गरीब व मध्यम वर्ग को महंगाई की मार दे रही है। ऐसी सरकार कैसे बीपीएल परिवारों की पीड़ा को समझ सकती है । इन दमनकारी नीतियों के खिलाफ के ब्लॉक कांग्रेस सांचौर व चितलवाना के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की।