414 दिन तक रहे आईएसआईएस के बंधक, अब आजाद होकर भारत लौटे दो प्रोफेसर
कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के कब्जे में रहने के बाद दो भारतीय प्रोफेसर विदेश मंत्रालय के सहयोग से आजाद होकर शनिवार को भारत लौट आए हैं। दोनों प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ सिर्ट में पढ़ाते थे।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के निवासी प्रोफेसर टी गोपीकृष्ण और तेलंगाना निवासी सी बलराम कृष्ण को गत साल 29 जुलाई को भारत लौटते वक्त आईएसआईएस के आतंकियों ने बंधक बना लिया था। करीब 414 दिन आईएसआईएस के कब्जे में रहने के बाद शनिवार को दोनों प्रोफेसर जब दिल्ली पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि इनको बंधक बनाया गया, उसी दिन दो अन्य भारतीय नागरिकों को भी आतंकियों ने बंधक बनाया था। फिलहाल, दोनों को छुड़ाने का प्रयास जारी है। संभव है कुछ ही दिनों में उन्हें भी आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया जाएगा। इधर, दोनों प्रोफेसरों के भारत लौटने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। वे अपने परिजनों से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने आतंकियों के कब्जे से मुक्त होने पर लीबियन आर्मी व भारतीय विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह इनके सहयोग से ही संभव हो पाया कि वे अपने परिजनों से मिल पा रहे हैं। हालांकि 414 दिन तक आतंकियों के कब्जे में रहने के दौरान बुरे अनुभवों व तकलीफों के बारे में बताने से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि वे इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय को जानकारी दे चुके हैं।