भाजपा जिलाध्यक्ष बालावत ने किया रक्तदान का आह्वान
जालोर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 25 सितम्बर को देशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम को लेकर जिले में भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत ने शहर के शांतिनाथ विद्याभारती टीटी कॉलेज में युवाओं से रक्तदान का आह्वान किया। बालावत यहां आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर इस पुनित मुहिम में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जन्म शताब्दी कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में भी मैराथन खेल प्रतियोगिता, मानव शृंखला, महिलाओं व युवाओं के कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, संगीत कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों के कार्यक्रम, भजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन होगा। जिसकी जिला स्तर के साथ ही सभी मंडल स्तर पर संगठन के सभी मोर्चा के सहयोग से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं रविवार को दीनदयाल जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन होगा। कार्यकर्ताओं तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए जिला व मंडल स्तर पर भी सार्वजनिक स्थान पर स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। इस मौके विद्या भारती के निदेशक के.एन. भाटी, मूलसिंह निम्बलाना, घनश्याम देवासी, श्याम व चिंकी सहित स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
रक्तदान महादान, यही सोच होनी चाहिए.
Reply