जगद्गुरु शंकराचार्य ने पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कहा कि, आप भी करेंगे उनका समर्थन
शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान जैसे देशों का नाम मिटाने का समय अब आ गया है। आतंकी समर्थक देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केवल शब्दों से काम नहीं चलेगा। जब तक आतंकवाद को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा, यह पाकिस्तान से निकलकर पूरी दुनिया को तबाह करता रहेगा। वे बोले कि अब बहुत हो चुका है। दशकों बीत गए पाकिस्तान ने अपनी हरकतें बंद नहीं की हैं। उसके कारनामों का दंड देना अब जरूरी हो गया है। सुबूत सौंपकर और ऐतराज दिखाकर काम चलने वाला नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह अमेरिका ने भीतर घुसकर आतंकी लादेन को मार गिराया था। जब दुनिया के किसी देश ने लादेन को शरण नहीं दी तब पाकिस्तान उसका शरणदाता बना।