उरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में मची खलबली

उरी में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से होने वाले किसी भी एक्शन को लेकर पाकिस्तान ने तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने आर्मी चीफ को किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। इस्लामाबाद से देश के उत्तरी हिस्सों में जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी रद्द कर दी हैं। इन सब के बाद पाकिस्तान में कुछ सडक़ों को भी खाली करा लिया गया हैं ताकि आपात स्थिति में इन सडक़ों पर वायुसेना के जेट उतारे जा सके या उड़ान भर सके। वहीं, संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज भाषण देने जा रहे हैं। उरी आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया की निगाह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर है। भारत में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पक्ष में भी काफी गहमागहमी का दौर है। नवाज के भाषण से पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ राहील शरीफ के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई। खबरों के मुताबिक, दोनों ने भारत के साथ मौजूदा तनावपूर्ण रिश्तों और हालातों पर बातचीत की।

One thought on “उरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में मची खलबली

  • 21/09/2016 at 10:26 pm
    Permalink

    अब आएगा ऊंट पहाड़ के नीचे।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.811 seconds. Stats plugin by www.blog.ca