अब थम जाएगी जवाई नदी में पानी की रफ्तार

जालोर. जवाई बांध में सेई बांध से होने वाली पानी की आवक में कमी होने के बाद मंगलवार काे जवाई नदी में पानी की मात्रा कम कर दी गई। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेई टनल से आने वाले पानी में चालीस फीसदी कमी की गई है। इसके साथ ही गेट नम्बर 2 को 0.75 फीट से कम करके आधा फीट कर दिया गया। अब जवाई नदी में 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले नौ बजे तक 737 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इस तरह बीते चार दिन में पानी की मात्रा में करीब 50 फीसदी कमी की गई है। इसके साथ ही अब आगामी एक सप्ताह में जवाई नदी में पानी बंद करने का अनुमान है। नवरात्रा शुरू होने के साथ ही यह पानी नहरों में दिया जाएगा।

One thought on “अब थम जाएगी जवाई नदी में पानी की रफ्तार

  • 20/09/2016 at 4:05 pm
    Permalink

    Bad News.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 2.551 seconds. Stats plugin by www.blog.ca