नगर परिषद ने जब नहीं दिया ध्यान, तो लोगों ने उठाया ऐसा कदम…
जालोर. जालोर नगर परिषद का तो भगवान ही मालिक है। शहर में मूलभूत सुविधाओं का तो ऐसा हश्र है कि लोग आजीज आ चुके हैं। प्रतिपक्ष तो क्या सत्ता पक्ष के पार्षद भी नगर परिषद प्रशासन के इस रवैये से दुखी हो चुके हैं। शहर में रोड, नालियों और सीवरेज की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। लेकिन महीनों गुजरने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर के हैड पोस्ट ऑफिस रोड पर बीते कई महीनों से सीवरेज के मैन हॉल से लीकेज हो रहे सीवेज पानी ने यहां रहने वाले लोगों के साथ ही राहगीरों का गुजरना तक मुश्किल कर दिया है। हाल यह है कि यहां पर दिनभर पर सीवरेज का दूषित पानी निकलकर रोड पर बहता रहता है। इससे उठती दुर्गंध से परेशान हो कर लोगों ने कई मर्तबा नगर परिषद प्रशासन को अवगत भी कराया, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आया। ऐसे में लोगों ने नगर परिषद प्रशासन को शर्मिंदा करने के लिए आखिर ऐसा कदम उठाया कि पार्षदों तक को शर्म आ जाए। लोगों ने यहां पर एक बोर्ड लगा दिया। जिसमें ‘नगर परिषद मुख्य नहर हैड पोस्ट ऑफिस रोड जालोरÓ का पता लिखवा दिया। इस तरह का शर्मसार करने वाला बोर्ड लगने के बाद नगर परिषद समय रहते हरकत में आएगी या नहीं। ये कह नहीं सकते, लेकिन यहां का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि शहर में विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया है।
Nice
Reply