घर पहुंचने वाले ही थे और अचानक हादसा हो गया
जालोर. पंद्रह दिन बाद परिजनों से मिलने की उम्मीद लेकर दो युवक गांव जा रहे थे कि रास्ते में ही सड़क दुर्घटना ने उन्हें हॉस्पीटल पहुंचा दिया। जी हां, शुक्रवार शाम करीब सवा नौ बजे उम्मेदपुर के निकट सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हरियाली निवासी रेवाराम पुत्र मानाराम मीणा व उम्मेदपुर निवासी हंसराज पुत्र रतिलाल मीणा सायला में मजदूरी करते थे। वे हर पंद्रह दिन बाद अपने घर आते थे। शुक्रवार को पूर्णिमा का अवकाश होने के कारण वे अपने गांव आ रहे थे। शाम करीब सवा नौ बजे उम्मेदपुर से करीब एक किलोमीटर पहले रास्ते में अचानक गाय आने से वे नीचे गिरकर चोटिल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने १०८ एम्बुलेंस को सूचना दी। जिस पर १०८ पायलट सकाराम देवासी व ईएमटी प्रवीण देवासी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉ. पूरणमल मुणोत व कम्पाउंडर अनिल जीनगर ने दोनों घायलों का उपचार किया। हादसे में दोनों युवकों को मुंह पर चोटें लगने के कारण पूरी तरह खून से लथपथ हो गए। इधर, हादसे की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक कुंदनसिंह देवड़ा व मुपाराम चिकित्सालय पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज की। फिलहाल, दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है।