दस से पंद्रह दिन और चलेगी जवाई नदी, जानिए अब कितना आ रहा है पानी
जालोर. जवाई बांध में सेई बांध व कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के कारण अगले दस-पंद्रह दिन तक जवाई नदी और चलने की संभावना है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम चार बजे गेट नम्बर दो को एक फीट से घटाकर 0.75 फीट किया गया है। इससे 737 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले तीन दिन से 979 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। विभागीय जानकारी के अनुसार बांध में. पानी की आवक के मद्देनजर अगले दस-पंद्रह दिन तक जवाई नदी में पानी जारी रहेगा। इसके बाद नहरों में पानी दिया जाएगा। जिससे जवाई नदी में पानी बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल, बांध में 7260 एमसीएफटी जल उपलब्धता के साथ 61 फीट का गेज बना हुआ है।
नदी में पानी की मात्रा बढ़ी
इधर, जवाई नदी में गुरुवार सुबह पानी की मात्रा बढ़ गई। इसकी वजह एनिकटों से पानी छोड़ना बताया जा रहा है। वहीं कई गांवों में खेतों में भरे पानी को खाली करने के कारण वह पानी नदी में आ रहा है। गुरुवार सुबह आहोर के निकट छीपरवाड़ा रपट पर आधा से पौना फीट पानी बह रहा था। वहीं भैंसवाड़ा रपट पर भी एक इंच पानी का बहाव जारी था।