सेवा का जज्बा तो कोई इनसे सीखे… देखें इस वीडियो में
नेहड़ क्षेत्र में लूनी नदी के पानी से कई गांव टापू बन गए तो कई जलमग्न। ऐसे में कई इलाकों को सम्पर्क तक कट गया। लोग सरकारी मदद के इंतजार की ताक में बैठे, लेकिन प्रशासन की ओर से मदद नाकाफी साबित हो रही थी। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश सचिव जयंतीलाल बिश्नोई अपनी टीम के साथ गांवों का दौरान किया। जहां कम पानी वहां टै्रक्टर से तो कहीं गले तक पानी उन स्थानों पर पैदल पहुंचे। लोगों को मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी बांटी तो जहां जरुरत थी वहां लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई। बिश्नोई के इस कार्य को लोगों ने भी खूब सराहा। वे जरुरतमंद लोगों की बीच एक मसीहा की तरह पहुंचे। आज के युवाओं को इस तरह के लोगों से प्रेरणा लेने की जरुरत है, जो बिना किसी परवाह के लोगों की मदद के लिए पहुच जाते है। उन्होंने जिस तरह से लोगों की सहायता की है उसका यह वीडियो देख आप भी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएंगे….. देखें इस वीडियो में…..