यहां घंटों तक रोड पर सोए रहते हैं लोग, आप भी देखिए वीडियो…
जालोर. जिले में एक जगह ऐसी भी है जहां इन दिनों दिनभर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का जमावड़ा लगा रहता है। इतना ही नहीं यहां पर युवा घंटों तक रोड पर सोते रहते हैं। जी हां, यह बात सोलह आने सच है। आहोर के निकट जवाई नदी की छिपरवाड़ा रपट पर इन दिनों ऐसे ही हाल है। जवाई नदी में पानी आने पर सबसे ज्यादा रौनक यहां पर होती है। यहां पर ना केवल घंटों तक लोग नहाते हैं, बल्कि कई तो बहते पानी में रपट पर सो जाते हैं। जबकि यहां से वाहन भी गुजरते हैं। इतना ही नहीं यहां वाहन धोने से लेकर घंटों तक बतियाने के नजारे भी आम है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक यहां पिकनिक मूड में आते हैं। आप भी देखिए वीडियो…