जवाई नदी के पानी में फिर कटौती
जालोर. जवाई बांध में पानी की आवक लगातार जारी रहने के बावजूद नदी में छोड़े जाने वाले पानी में कटौती कर दी गई। वर्तमान में सिर्फ एक गेट आधा फीट खुला रखा गया है। जिससे 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जल संसाधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे गेट नम्बर 2 को आधा फीट खुला रखा गया है। जिससे 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि शुक्रवार सुबह तक दो गेट आधा-आधा फीट खुले रखे थे। जिससे 954 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लेकिन शुक्रवार शाम को बांध का गेज बढ़कर 60.50 फीट होने के बावजूद पानी में कटौती कर 485 क्यूसेक कर दी गई। वहीं शनिवार सुबह बांध का गेज बढ़कर 60.60 फीट हो गया। बावजूद बांध से एक गेट आधा फीट खुला रखकर 485 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है। वहीं उपलब्ध जल मात्रा बढ़कर 7156 एमसीएफटी हो गई। इधर, सेई बांध से पानी की आवक लगातार जारी है।