Good News : अब खुलेगा जवाई बांध का दूसरा गेट, जानिए कितना मिलेगा पानी…


जालोर. जालोर की जीवन रेखा जवाई नदी जिलेवासियों के लिए खुशहाली लेकर आने वाली है। जी हां, जवाई बांध का दूसरा गेट खोलने की तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो दो गेट खुलने  से नदी में 1000 क्यूसेक  पानी का बहाव होगा।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को जवाई बांध का एक गेट खोला गया था। तीन इंच तक खोले गए इस गेट से 200 क्यूसेक  पानी छोड़ा गया था। इस पानी को जालोर की जनता ने अपर्याप्त माना था। इधर, बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश तथा सेई बांध से निरंतर आवक के चलते दूसरा गेट खोलने का निर्णय क्या गया है। संभवत: शाम को पांच-छह बजे गेट खोला जा सकता है। इससे नदी में पानी का अच्छी बहाव होगा। साथ ही किसानों को कुएं रिचार्ज होने से लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *