जवाई बांध का एक गेट खोला, जानिए कितने पानी की होगा आवक….

जालोर. लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई का एक गेट शनिवार शाम करीब पौने छह बजे खोल दिया गया। फिलहाल इस गेट को तीन इंच तक खोला गया है। इधर , गेट खोलने के निर्णय के चलते शनिवार सुबह से ही जवाई बांध परिसर के आसपास सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। पूर्व में इस गेट को दोपहर साढ़े बारह बजे खोला जाना था। लेकिन आखिर लम्बी कशमकस के बाद शाम को निर्णय हो पाया।
गौरतलब है कि इस बार सेई बांध के ओवरफ्लो के कारण जवाई बांध में पानी की अच्छी आवक के चलते दो नम्बर गेट को तीन इंच खोला गया। इस मौके उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह चम्पावत, उपखंड अधिकारी महिपाल भट्ट, जवाई नहर खण्ड सुमेरपुर के अधिशासी अभियंता प्रतापसिंह चावड़ा व सीआई सुमेरसिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *