जब भीनमाल में बढऩे लगी चोरियां, तब नगरपालिका अध्यक्ष ने किया कुछ ऐसा…

भीनमाल. शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातों में इजाफा होने के बाद नागरिक सुरक्षा को लेकर खासी जरूरत महसूस होने लगी। नफरी की समस्या से जूझ रहे पुलिस महकमे को सम्बल देने के लिए राम सेना आगे आई। संगठन के युवाओं ने नागरिक सुरक्षा को लेकर एक अनोखी पहल की। इसके लिए बीते २० दिन से कार्यकर्ता बारी-बारी से रात्रि गश्त करने लगी। इधर, संगठन की इस पहल पर हौसला अफजाई के लिए भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी भी आगे आए। उन्होंने खुद शनिवार रात करीब चार घंटे तक रात्रि गश्त पर रहे। इस दौरान उन्होंने युवाओं का मनोबल बढ़ाने के साथ ही शहर में विभिन्न जगह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, सडक़, विद्युत एवं नफरी व्यवस्था का जायजा लिया। देवासी ने रात बारह बजे मोटरसाइकिल पर गश्त शुरू की।
देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
रात्रि गश्त के दौरान देवासी ने पूरे शहर में तकरीबन हर गली-मोहल्ले में रोड लाइट व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ जगह रोडलाइट नहीं होने पर लगाने के निर्देश दिए। वहीं सडक़ पर गड्ढों को देखकर शीघ्र इनका पेचवर्क करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा भी किया। कुछ जगह अच्छी सफाई व्यवस्था देखकर उन्होंने तारीफ भी की। भारत पेट्रोल पंप के सामने किशनराम दिव्यांग का केबिन है, जो रात को घर जाने से पूर्व केबिन के आसपास की पूरी सफाई करता है। वहीं जीनगर बाजार में कहीं भी कचरा नहीं मिला। उन्होंने इसे शहर के नागरिकों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बताया। उन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने एवं सजग रहने की बात कही। वहीं रैन बसेरा, सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर उन्हें चौबीस घंटे शुरू रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गश्त कर रहे कांस्टेबल व होमगार्ड को सहयोग के लिए युवाओं से सम्पर्क में रहने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 2.101 seconds. Stats plugin by www.blog.ca