अब Slow speed में भी Google के प्रोडक्ट देंगे Speed

इंडियन मार्केट में गूगल ने कम स्पीड इंटरनेट पर चलने वाले प्रोडक्ट उतारने की घोषणा कर दी है। इसमें एक नया वाई-फाई गूगल स्टेशन और यूट्यूब-गो शामिल है। गूगल ने घोषणा करते हुए बताया कि गूगल क्रोम में ऑफलाइन का ऑप्शन भी शामिल होगा तथा प्ले गूगल प्ले पर 2जी स्पीड में भी अच्छी स्पीड से डाउनलोडिंग का विकल्प होगा। गूगल के वाइस प्रेसीडेंट (नेक्स्ट बिलियन यूजर्स) केसर सेन गुप्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य सिर्फ ज्यादा इंडियन को ऑनलाइन करने से ज्यादा इंडियन जैसा अनुभव चाहते है वैसी सुविधा उपलब्ध कराने की है। इसलिए हम नए उपभोक्ताओं के लिए नई सेवाएं और उत्पाद बनाने के बारे में विचार करते रहते हैं। यह नए उत्पाद किसी भी तरह के नेटवर्क पर, स्थानीय भारतीय भाषाओं में और भारत में अधिक प्रयोग होने वाले सभी तरह के मोबाइल में काम करेंगे। भारतीय रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल के साथ वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने के बाद गूगल ने अपनी नई सेवा गूगल स्टेशन को पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह नया मंच कई तरह के भागीदारों के साथ मिलकर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में मदद करेगा जिसमें प्रणाली एकीकरण करने वाले, किसी भी क्षेत्र जैसे कि मॉल इत्यादि के मालिक शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.847 seconds. Stats plugin by www.blog.ca