मछली पकडऩे गए दो युवक जवाई नदी में बहे, एक की मौत
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले के उम्मेदाबाद गांव से गुजरने वाली जवाई नदी मेें मंगलवार को मछली पकडऩे गए दो युवक बह गए। इस दौरान शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने एक युवक को बचा लिया। जबकि दूसरी युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उम्मेदाबाद निवासी मदन खान पुत्र मीठे खान कोटवाल व पारसमल पुत्र कपूराराम मेघवाल मंगलवार को जवाई नदी में मछली पकडऩे गए थे। इस दौरान मदन खान रपट से फिसलकर नदी में जा गिरा। उसे बचाने के लिए पारसमल भी नदी में कूद गया। इस दौरान आसपास खड़े कुछ युवकों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने मदन खान को बचा लिया, लेकिन पारसमल की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सायला उपखंड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर उपखंड अधिकारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया, तहसीलदार ताराचंद वेंकट व विकास अधिकारी छोगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। देर शाम तक नदी में बहे युवक की ग्रामीण व रेस्क्यू टीम की ओर से तलाश जारी थी। इधर, घटना के बाद बड़ी तादाद में नदी किनारे ग्रामीणों का मजमा लग गया। लेकिन युवक को कोई सुराग नहीं लग पाया।