59 फीट से कम हुआ जवाई बांध का गेज, पानी की निकासी घटाई

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


जवाई बांध में शुक्रवार रात व शनिवार को दिनभर पानी की निकासी के बाद शाम नौ बजे बांध का गेज कम होकर 58.60 फीट रह गया। इसके साथ ही पानी की निकासी घटाई गई है। इससे पहले शुक्रवार मध्यरात्रि तक बांध का गेज 60.50 फीट हो गया था।

 

गौरतलब है कि शनिवार शाम चार बजे बांध का गेज 59.10 फीट था। उस समय छह गेट खोलकर 22843 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। इसके बाद शाम छह बजे गेज 58.90 फीट होने पर एक गेट कम करके पांच गेट ही खुले रखे गए। जिनसे 17812 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। रात नौ बजे तक गेज 58.60 फीट हो गया। ऐसे में महज तीन गेट खुले रखकर 9768 क्यूसेक पानी की निकासी की जाने लगी। रात नौ बजे तक बांध में 6656 एमसीएफटी जल उपलब्धता बनी हुई थी। रात दस बजे तक स्थिति यथावत थी, जबकि पानी की आवक 9768 क्यूसेक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.827 seconds. Stats plugin by www.blog.ca