स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला मुख्यालय पर डायवर्ट होगा यातायात
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेडियम मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर जालोर-आहोर सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान स्टेडियम मैदान के आगे से वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आहोर की तरफ से आने वाले वाहनों को कॉलेज तिराया से भीनमाल बाईपास रोड होते हुए राजेन्द्र नगर से गुजारा जाएगा। जबकि जालोर शहर से आहोर व जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहन भी राजेन्द्र नगर व कॉलेज तिराया होते हुए गुजरेंगे। आहोर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग कॉलेज के पीछे स्थित मैदान में की जाएगी। जबकि आहोर चौराहा से कॉलेज तिराया के बीच का रास्ता समारोह की समाप्ति तक बंद रहेगा। शहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर रोड के मैदान में की रहेगी।