फिर दिखी नीतिश की बैठक में RJD और JDU के बीच की तकरार
अर्थन्यूज नेटवर्क
बिहार में पिछले कुछ समय से नीतिश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में लगता है अब कुछ ठीक नहीं हो रहा है। इसका हालिया एक उदाहरण तब देखने को मिला जब शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मे केबिनेट की बैठक बुलाई, लेकिन इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादय, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत कई मंत्री ऐसे थे जो नहीं आए। यह बैठक पंचायतीराज व्यवस्था में सुधार को लेकर बुलाई थी।
लालू प्रसाद और नीतिश कुमार भले ही दावे कर रहे हों कि जेडीयू और आरजेडी के बीच कोई मतभेद और मनभेद नहीं है, लेकिन ऐसा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। कई बार दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तल्ख टिप्पणियां मीडिया की सुर्खियां बनती है। ये बैठक 11.30 बजे होनी थी। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप दोनो को इसमें आना था, लेकिन आखिरी मिनटों में कार्यक्रम बदल दिया गया। शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चौधरी भी मीटिंग में नहीं पहुंचे।