जवाई नदी के वेग में सुमेरपुर व सांकरणा पुलिया क्षतिग्रस्त
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
अतिवृष्टि के बाद जवाई बांध से एक साथ ग्यारह गेट खोलकर पानी की निकासी करने से कई गांवों में खतरे की स्थिति बन गई। वहीं पानी का तेज वेग से सुमेरपुर व सांकरणा में नदी पर स्थित पुलिया को खासा नुकसान पहुंचा है। हालांकि शनिवार को भी पानी का बहाव जारी रहने से पुलिया को हुए नुकसान का सही तरह से आंकलन नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम से नदी के पानी में बढ़ोतरी हो रही थी। इस बीच जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश एवं सेई बांध से पानी की आवक जारी रहने से बांध के गेज एकाएक खासी बढ़ोतरी हो गई। रात एक बजे तक बांध का गेज 60.5 फीट होने के साथ ही लगातार पानी की निकासी बढ़ती गई। इस दौरान ग्यारह गेट खोले गए। इससे नदी उफान पर रही। नदी के प्रवाह क्षेत्र के आसपास स्थित कई गांवों में नुकसान होने के समाचार है। वहीं सुमेरपुर-शिवगंज के बीच स्थित पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिया के दोनों तरफ रोड बुरी तरह टूटकर बिखर चुकी है। वहीं पुलिया का कुछ हिस्सा काफी हद तक क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं जालोर के सांकरणा गांव स्थित पुलिया का एक हिस्सा टूट गया है। फिलहाल, पानी का फैलाव ज्यादा होने से पुलिया को हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पा रहा है, लेकिन जिला कलेक्टर एलएन सोनी ने भी पुलिया क्षतिग्रस्त होने की बात स्वीकार की है।