रामदेवरा दर्शनार्थ जा रहे छह जनों की सड़क हादसे में मौत
चितौडग़ढ़ @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले के बेगू थाना क्षेत्र में कोटा फोरलेन पर शनिवार रात हुए हादसे में रामदेवरा दर्शनार्थ जा रहे छह लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कोटा के कोटड़ी इलाके के भोई मोहल्ला निवासी कश्यप परिवार के तेरह सदस्य टवेरा में सवार होकर रामदेवरा दर्शनार्थ जा रहे थे। रात करीब दो बजे जैसे टवेरा सामरिया के निकट पहुंची। सामने से आ रहे ट्रेलकर से जोरदार भिडं़त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टवेरा के परखच्चे उड़ गए। वहीं टवेरा सामने से टे्रलर में फंस गई। हादसे के दौरान जोर की आवाज हुई। जिस पर आसपास के लोग दौड़ कर आए। इस दौरान लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस के साथ ही बड़ी तादाद में वहां से गुजरने वाले लोग भी पहुंच गए। चालक टवेरा में बुरी तरह फंस गया। जिस पर गाड़ी को काटकर शव को बाहर निकालना पड़ा। हादसे में परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। इस दौरान मृतकों व घायलों को बेगूं अस्पताल पहुंचाया गया।