सांचौर के परिवार की जालोर में दुर्घटना, 1 की मौत, 5 से ज्यादा घायल
अर्थ न्यूज जालोर
निकटवर्ती लेटा गांव के पास बुधवार रात करीब 8 बजे मिनी ट्रक और बोलेरो वाहन की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 महिलाओं सहित 6 से 7 लोग घायल हो गए। सांचौर जाति का परिवार भाद्राजून के पास धुमड़ा माता के दर्शन कर लौट रहा था। सूचना पर जालोर पुलिस कोतवाली की टीम और 108 मौके पर पहुँची तथा घायलों को जालोर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चार घायलों को रैफर किया गया।
1 की मौत, 5 से ज्यादा घायल
सांचौर के धमाणा गांव निवासी देवासी परिवार भाद्राजून के निकट धुमड़ा माता के दर्शन करने गए थे। वापस आते समय लेटा गांव के पास जालोर की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक चालक ने बोलेरो गाड़ी के टक्कर मार दी। सूचना पर जालोर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह मय टीम मौके पर पहुँचे। वहीं जालोर की 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को जालोर के सरकारी अस्पताल लाया। गंभीर घायल की उपचार के दौरान के गंगाराम की मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल प्रताप पुत्र पीराराम देवासी, दिनेश पुत्र पीराराम, नेनु पत्नी पीराराम, पांचाराम पुत्र आबाजी व मोहनी देवी पत्नी तुलसाराम धमाणा को रैफर किया गया। सूचना पर एसपी विकास शर्मा मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीएम सिसोदिया ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का उपचार करवाकर रैफर करवाया।