Video : राहुल गांधी ने की सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई की तारीफ, तालियों से गूंजा पांडाल…

सांचौर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


उपखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का शुक्रवार को दौरा करने पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई के कार्यशैली की सराहना की। इस दौरान पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा।

 

 

क्षेत्र के गांवों में दौरा करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुखराम बिश्नोई काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। मैं जहां भी गया, वहां लोगों ने बताया कि सुखराम बिश्नोई लगातार उनकी मदद में लगे हुए हैं। वे अपना खून पसीना बहा रहे हैं। राहुल गांधी के इतना कहते ही पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की भी सराहना की।

भाजपा सरकार पर यह बोले

सभा में राहुल गांधी ने कहा कि कल मैं आसाम में था। वहां पर भी बाढ़ के विकट हालात है। आसाम के जैसे ही हालात राजस्थान व गुजरात में भी है। आज हिंदुस्तान में हमारी सरकार नहीं है। राजस्थान में भी नहीं है। यहां दोनों जगह भाजपा की सरकार है। लेकिन हमारे संगठन में चाहे सचिनजी, सुखराम बिश्नोई जी हो, अशोकजी गहलोत हो, अविनाशजी हो या फिर मैं।

 

 

आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके दुख दर्द में हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे और आपको दिखाई देंगे। हम सरकार में नहीं है तो सरकार का काम तो नहीं कर सकते हैं। आज हम बाढ़ पीडि़तों को भोजन सामग्री बांट रहे हैं। इसके अलावा हम जो भी सहायता कर सकते हैं वो करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संगठन में बात करके इस समस्या को लोकसभा व राज्यसभा में उठाएंगे। ताकि पूरे देश को पता चले कि राजस्थान में क्या हो रहा है। सबसे जरूरी बात यह है कि किसी के दुख में उसके साथ खड़े रहे। इसलिए आज हम आपके साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.805 seconds. Stats plugin by www.blog.ca