केरल में हुई हत्याओं के विरोध की गूंज जालोर में
अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर
राष्ट्रीय जनाधार मंच के बैनर तले केरल में आगजनी, बलात्कार व आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बुधवार को जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर व चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व जनसभा का आयोजन किया गया।
केरल सरकार की ओर से उचित कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार दोपहर जालोर शहर के भगतसिंह स्टेडियम से कलक्ट्री तक रैली निकाली गई। कलक्ट्री के आगे जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया तथा केरल में हो रही हत्याओं और आगजनी की जमकर आलोचना की।
सभा के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जन आक्रोश रैली में पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, नगरपरिषद सभापति भंवरलाल माली, उपसभापति मंजू सोलंकी, अमर मोदी, सुरेश सोलंकी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।