पुलिया से ऊपर बह रही कुलथाना नदी, आहोर-जोधपुर मार्ग फिर अवरुद्ध
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
देसूरी और पाली जिले में अच्छी बारिश के बाद कुलथाना नदी में बुधवार को फिर से पानी की आवक बढ़ गई। दोपहर तक पुलिया के ऊपर से करीब दो फीट पानी बहने लगा। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर पुलिया से वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया। इसके साथ ही जालोर-जोधपुर मार्ग पर यातायात बंद हो गया।
गौरतलब है कि रविवार शाम को नदी में पानी की आवक बढऩे से बहाव पुलिया के ऊपर तक हो गया था। ऐसे में मार्ग को बंद करना पड़ता था। इसके बाद अगले दिन शाम तक फिर से पानी उतर गया, लेकिन बुधवार को सुबह से ही नदी में पानी की बढ़ोतरी होने लगी। इससे रास्ता बंद हो गया।
बांकली बांध ओवरफ्लो, गुड़ा रेलिया रपट भी बंद
इधर, आहोर तहसील क्षेत्र का बांकली बांध भी ओवरफ्लो चल रहा है। बांध का गेज 19 फीट होने के साथ ही पानी ओवरफ्लो हो रहा है। फिलहाल, वहीं आहोर-भाद्राजून मार्ग पर स्थित गुड़ा रेलिया गांव में भी रपट के ऊपर से पानी बह रहा है। ऐसे में भाद्राजून व आहोर मार्ग भी बंद हो गया। इधर, जालोर-जोधपुर मार्ग पर स्थित बस्सी के निकट पाली जिले के हंजावा एनिकट से भी पानी ओवरफ्लो चल रहा है। यह पानी आगे जाकर गेलावा नदी में मिलता है। फिलहाल, गेलावा नदी भी चल रही है।