आईएएस परिणाम : मारवाड़ से गंगासिंह राजपुरोहित ने पाया 33वां स्थान, जालोर से भी आकाश व गोपाल चयनित
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित हो गया है। नंदिनी के आर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा स्थान जबकि गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम में 1099 लोगों ने यूपीएससी क्वालिफाई कर लिया है।
परिणाम देखें ने लिए यहां करें क्लिक : http://upsc.gov.in/sites/default/files/FR_CSM_2016_Engl.pdf
यूपीएसी परीक्षा में पहले स्थान पाने वाली नंदिनी कर्नाटक की रहने वाली है। वहीं राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के लिए भी अच्छी खबर है। बाड़मेर के गंगासिंह राजपुरोहित ने 33वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही जालोर जिले से सांकरणा के 216वीं रेंक पर आकाश पुरोहित व मादड़ी से गोपाल डांगी ने 959वी रैंक पर हासिल किया है।
परिणाम के अनुसार 500 सामान्य अभ्यर्थी, 347 ओबीसी अभ्यर्थी , 163 एससी अभ्यर्थी और 89 एसटी अभ्यर्थी पास हुए हैं। लिखित परीक्षा पिछले साल दिसम्बर में आयोजित की गई थी और इस साल मार्च से मई के बीच साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इन्हीं के आधार पर यह ये परिणाम घोषित किए गए हैं।